आवारा घूम रहे गौवंश से फसलों के खराब होने, पोटाश, यूरिया के महंगे होने से फसलों की लागत बढ़ने, सभी किसानों के कर्ज माफ करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह और देहात के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपे। 28 फरवरी को जिले के दोनों सांसदों के घर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी है।
किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रही कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश के एमएसएमई राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह के घर पर प्रदर्शन कर किसानों की मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा।