गार्गी कॉलेजः छह फरवरी को लड़कियों के साथ क्या हुआ था?

"ले लो. फ्री है."


उसने अपने कॉलेज फ़ेस्टिवल के तीसरे और आख़िरी दिन यानी छह फ़रवरी को यही सुना था. अज्ञात लोगों ने कॉलेज का फाटक तोड़ डाला था.


जिसके बाद, शाम के वक़्त वो लड़कियों पर अश्लील फ़ब्तियां कस रहे थे और उन्हें तंग कर रहे थे.


लड़कियां उस वक़्त कॉलेज फ़ेस्टिवल के कॉन्सर्ट के शुरू होने का इंतज़ार कर रही थीं.


गार्गी कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा पूर्वी चौधरी बताती हैं, "उस दिन जब मैं भीड़ के बीच से गुज़र रही थी, तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन पर छींटाकशी करते हुए कहा-बॉयफ्रेंड मिल रहे हैं. ले लो, यूज़ करो. एक्सपीरियंस करो."