फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल

अक्षय कुमार को-स्टार संग प्रैंक करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने पैपराजी को भी नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार पैपराजी को देख भागते नजर आ रहे हैं.


दरअसल, अक्षय कुमार Madh Island से शूटिंग करके लौट रहे थे. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. वीडियो में अक्षय पहले तो चलते दिखाई दे रहे हैं, फिर वो अचानक से भागने लगते हैं. जब अक्षय भागते हैं तो एक समय के लिए तो पैपराजी को ये ही लगता है कि अक्षय उनसे भाग रहे हैं. लेकिन जब वो रुकते हैं तो सभी हंसने लगते हैं. वीडियो में पुलिसमैन और बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय का ये प्रैंक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.