शाहरुख-सलमान भी नहीं बचा पाए 'सिर्फ तुम' की हीरोइन का करियर

शाहरुख और सलमान के अपोजिट काम कर चुकी इस हीरोइन को बॉलीवुड से इतनी मायूसी मिली कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी। इस हीरोइन को आपने फिल्म 'सिर्फ तुम' में देखा होगा। इनका नाम है प्रिया गिल। प्रिया ने 'सिर्फ तुम' के जरिए इतनी लोकप्रियता बटोरी कि बाकी हीरोइनें पीछे छूट गईं। आज प्रिया गिल का जन्मदिन है।